सोनपुर — विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के लोअर बैलहटा ग्राउंड में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह आयोजन लगभग 3 वर्ष पहले बंद हो गई थी । लेकिन इस वार घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । पहले मेले में घोड़ा, हाथी ,टमटम दौड़ के अलावा उन्नत नस्ल के पशु को भी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया जाता था । जिसके लेकर पशुओं के स्वामियो को पुरस्कृत किया जाता था और पुरस्कार के लिए पशुपालक अपने पशुओं को पहले से ही तैयारियां करने के लिए लगे रहते थे । लेकिन यह बंद हो गई थी । इस वार जैसे ही घोड़े दौड़ प्रतियोगिता का जानकारी आम जनता को मिली पूरे लोअर बैलहटा ग्राउंड को चारो तरफ से दर्शकों ने घेर लिया । घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन का विधिवत उद्घाटन सोनपुर अनुमंडल अधिकारी सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये । घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में कुल 25 घोड़े को शामिल किया गया था । प्रतियोगिता के सेमीफाइनल को तीन राउंड में पूरा किया गया । सेमीफाइनल के तीन राउंड में चयनित प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल घोड़े को फाइनल मुकाबले के लिए चयन 5 घोड़े को किया गया जिसमें एक में हरिवंश राय मुजफ्फरपुर दो लोहा सिंह हाजीपुर तीन में रणवीर मुखिया वैशाली चार में प्रवीण राय , रोमा सिंह के साथ सभी घोड़े दौड़ प्रतियोगिता की गई । जिसमें प्रथम स्थान रणवीर राय माइलपकडी ,विदुपुर, वैशाली घोड़ा का नाम बादल घुड़सवार, राजेश कुमार दुतीय स्थान हरिवंश राय सकरी, मुज़फ्फरपुर घोड़ा का नाम मुज़फ्फरपुर एक्सप्रेस घोड़सवार उमा यादव । तीसरा स्थान में प्रवीण कुमार राय देसरी , वैशाली घोड़ा का नाम कालू घुड़सवार गोरख यादव ने तीसरा स्थान में रहा । इस घौड़दौड़ प्रतियोगिता में लोगों ने तालियां के साथ हौसला बुलंद करने में पीछे नहीं रहे । घोड़सवार ने अपने-अपने घोड़े को करतब दिखाए । सभी विजेताओं को सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शील्ड देकर सम्मानित किये । इस घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता के लेकर काफी लोगों में उत्साहित था दूर दूर से लोग आकर इस प्रतियोगिता का आनंद लिया । इस तरह से लोगों ने जिलाअधिकारी से हर वार पशु दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए माँग की ।
सोनपुर मेले में हुआ घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता , विजेयता को सारण जिलाधिकारी ने दिया शील्ड
Want create site? With Free visual composer you can do it easy.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.